एक्सप्लोरर
क्या आप भी करते हैं नेल कटर में लगे चाकू का इस्तेमाल, जानिए क्यों लगा होता है चाकू
इंसानों के जीवन में कुछ दैनिक कार्य हैं, जो हर इंसान करता है. इसमें नाखूनों को काटना और उनको साफ रखना भी शामिल है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि नेलकटर में चाकू क्यों होता है.
शरीर की साफ-सफाई में नाखूनों को साफ रखना भी अहम होता है, क्योंकि इससे कई बैक्टीरिया पेट में जा सकते हैं.
1/6

आपने भी एक नेल क्लिपर में दो ब्लेड जैसे अटैचमेंट देखे होंगे. हममें से ज्यादातर लोग नहीं जानते कि ये क्यों दिये जाते हैं.
2/6

इंसानों के जीवन में दाँत साफ़ करना, नहाना और नाखून काटना दैनिक जीवन के महत्वपूर्ण कार्य हैं. नाखूनों को साफ रखना सबसे जरूरी होता है, क्योंकि नाखूनों के जरिए ही कीटाणु सीधे हमारे मुंह के जरिए पेट के अंदर जाकर संक्रमण पैदा कर सकते हैं. ये कई बीमारियों का कारण बन सकता है.
Published at : 18 Aug 2024 11:35 AM (IST)
Tags :
NAILCUTTERऔर देखें























