एक्सप्लोरर
300 AQI है तो दिनभर की 12 सिगरेट और 250 है तो 8... जानिए कितना AQI कितनी सिगरेट के बराबर
Delhi Pollution Update: दिल्ली में रह रहे लोग प्रदूषण से काफी परेशान है. माना जा रहा है कि अगर आप दिल्ली के प्रदूषण में है तो बिना चाहे कई सिगरेट जितना धुआं बॉडी के अंदर ले रहे हैं.
अगर आप 300 एक्यूआई में पूरे दिन रह रहे हैं तो करीब 12.50 सिगरेट के जितना धुआं अपने अंदर ले रहे हैं.
1/5

जितना ज्यादा एक्यूआई दिल्ली की हवा में है, उतना ही ज्यादा ये मान लीजिए कि बॉडी में स्मोक जा रहा है. तो हम आपको बताते हैं कि कितने एक्यूआई पर दिनभर में कितना स्मोक आपके बॉडी में जा रहा है.
2/5

इंडियन एक्सप्रेस ने Jaminedevv के अनुमान से अपनी रिपोर्ट में बताया है कि जब 300 से ज्यादा AQI हो जाता है तो समझिए उस वक्त का स्मोक करीब 12 सिगरेट के बराबर होता है.
3/5

ऐसे में कहा जा सकता है कि अगर आप 300 एक्यूआई में पूरे दिन रह रहे हैं तो करीब 12.50 सिगरेट के जितना धुआं अपने अंदर ले रहे हैं.
4/5

इसके अलावा अगर किसी जगह पर 282 एक्यूआई है तो इसका मतलब 10.57 सिगरेट, 317 एक्यूआई है तो 13.32, 295 एक्यूआई है तो 11.16, 346 एक्यूआई है तो 16.61 सिगरेट के बराबर धुआं अंदर ले रहे हैं.
5/5

वही, जहां 233 एक्यूआई है तो 8.34, 229 एक्यूआई है तो 8.16, 259 एक्यूआई है तो 9.52, 188 एक्यूआई है तो 5.91 और 250 एक्यूआई है तो 8 सिगरेट के बराबर धुआं ले रहे हैं.
Published at : 15 Nov 2023 11:53 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























