एक्सप्लोरर
न होती है नीली न होती है गाय, फिर क्यों नाम पड़ गया नीलगाय?
जब भी आपने नीलगाय देखी होगी तब आपके मन में एक सवाल जरूर आया होगा कि आखिर इसका नाम नीलगाय क्यों रखा गया. तो आईए चलिए इसके पीछे की वजह जान लेते हैं.
गर्मी का मौसम आते ही नीलगाय आसानी से देखने को मिल जाती हैं. ख़ासकर ग्रामीण क्षेत्रों में किसान इनसे परेशान होते हैं.
1/5

ये हल्के स्लेटी कलर की होती हैं और घोड़े जैसी दिखती हैं. ऐसे में ये समझना मुश्किल हो जाता है कि न ही ये गाय की तरह दिखती हैं न ही नीली होती हैं तो फिर इनकी बनावट से बिल्कुल अलग इनका नाम नीलगाय कैसे पड़ गया.
2/5

दरअसल इसके पीछे की वजह इसका स्लेटी या धूसर रंग ही है, जिससे कभी-कभी अंधेरे में इसके नीले होने का आभास भी होता है.
Published at : 01 May 2024 06:02 PM (IST)
और देखें

























