एक्सप्लोरर
चीन ने बनाए मच्छर वाले ड्रोन, क्या कोई रडार सिस्टम इन्हें भी पकड़ सकता है?
Chinese Mosquito Sized Drone: चीन कुछ न कुछ अजह-गजब कारनामा करता ही रहता है. अब उसने एक मच्छर के साइज का ड्रोन बनाया है. चलिए जानें कि क्या यह रडार से बच सकता है या नहीं.
सोचिए कि आप कहीं पर बाहर बैठे हैं और किसी के साथ कोई खुफिया बात करे रहे हैं, तभी कोई मच्छर आपके कान या सिर के पास घूमने लगे. आप उसे कितना भी भगाएं, लेकिन वो नहीं जाए, क्योंकि वो कोई मच्छर नहीं बल्कि ड्रोन हो तो? आप सोच रहे हैं कि ये हम क्या बोल रहे हैं, लेकिन यह कोई साइंस फिक्शन या कोई फिल्मी कहानी नहीं, बल्कि पड़ोसी देश की हरकत है. जी हां, चीन ने मच्छर के साइज जितना रोबोटिक्स ड्रोन तैयार किया है. चलिए इसके बारे में विस्तार से जानें.
1/7

चीन के हुनान प्रांत में नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ डिफेंस टेक्नोलॉजी (NUDT) एक रोबोटिक्स लेबोरेटरी के तहत काम करती है. इस लैब में मच्छर के साइज जितना ड्रोन तैयार किया गया है.
2/7

इस ड्रोन का इस्तेमाल मिलिट्री ऑपरेशन में किया जा सकता है. यह रोबोट चोरी-छिपे अपना काम करने की काबिलियत रखता है. इसके अंदर दो विंग, कैमरे का सेटअप, एंटीना और बैटरी लगी हुई है.
3/7

चीनी टीवी चैनल्स से मिली जानकारी की मानें तो यह ड्रोन युद्ध के मैदान में स्पेशल इन्फॉर्मेशन कलेक्ट करने में मदद के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.
4/7

उन्होंने जो वीडियो दिखाया था, उसमें यह एक हवाई व्हीकल की तरह दिख रहा है, जिसमें दो छोटे पंख हैं, जो कि एक किनारे से मशीन से कनेक्ट हैं. इसमें इंसान के बाल के बराबर तीन पैर भी हैं.
5/7

रिपोर्ट्स की मानें तो इस तरह के ड्रोन के लिए किसी भारी सेटअप की जरूरत नहीं है, बल्कि इसे स्मार्टफोन के जरिए भी कंट्रोल किया जा सकता है.
6/7

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की मानें तो इसकी लंबाई सिर्फ 1.3 से 2 सेंटीमीटर, इसके पंखों का फैलाव 3 सेंटीमीटर है और इसका वजन 0.3 ग्राम है.
7/7

यह चुपचाप उड़ता है, और रडार की पकड़ से बचते हुए तंग जगहों में भी नेविगेट करने में सक्षम है. चीन के सीसीटीवी-7 चैनल पर इस माइक्रो ड्रोन का एक वीडियो प्रसारित किया गया था.
Published at : 10 Jul 2025 06:55 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
इंडिया
मूवी रिव्यू

























