एक्सप्लोरर
कनाडा के झंडे में जो ये लाल रंग का पत्ता दिखता है, वो किस पेड़ का है?
Canada Flag leaf: अभी भारत और कनाडा के रिलेशन काफी चर्चा में है. भारत में भी कनाडा की बात हो रही है और इंटरनेट पर, मीडिया रिपोर्ट्स में कई जगह कनाडा का झंडा देखने को मिल रहा है.
भारत और कनाडा के रिलेशन काफी चर्चा में है.
1/5

कनाडा का नाम लेते ही एक झंडा दिमाग आता है, जिसमें लाल रंग से एक पेड़ की पत्ती बनी होती है. कभी आपने सोचा है कि ये पत्ती किस पेड़ की है और झंडे पर ये पत्ती छापने के पीछे की क्या कहानी है, तो जानते हैं.
2/5

किस पेड़ का है पत्ता?- दरअसल, ये पत्ता मैपल नाम के पेड़ का होता है. आपने कई फिल्मों में या वॉलपेपर, पोस्टर्स में नारंगी या लाल रंग के पत्तो वाले पेड़ होते हैं, वो मैपल के पेड़ ही होते हैं.
Published at : 23 Sep 2023 12:57 PM (IST)
और देखें

























