एक्सप्लोरर
सांप के रंग से पहचान सकते हैं उनकी प्रजाति? जानिए किस रंग के सांप होते हैं खतरनाक
धरती पर सांपों की करीब 3 हजार से अधिक प्रजातियां पाई जाती हैं. सांपों की इन प्रजातियों में कई तरह के सांप होते हैं, जैसे कि विषैले सांप, विषहीन सांप, और संकुचित करने वाले सांप शामिल हैं.

धरती पर सांपों की करीब 3 हजार से अधिक प्रजातियां पाई जाती हैं. सांपों की इन प्रजातियों में कई तरह के सांप होते हैं, जैसे कि विषैले सांप, विषहीन सांप, और संकुचित करने वाले सांप शामिल हैं.
1/6

आपने कई बार घर के बुजुर्गों से सुना होगा कि वो लोग सांप का रंग देखकर सांप की प्रजाति पहचान जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सांप का रंग देखकर उनकी प्रजाति कैसे पहचानी जाती है. आज हम आपको उसके बारे में बताएँगे.
2/6

बता दें कि सांपों के रंग से उनकी पहचान करना एक पुराना तरीका है. पहले के समय और आज भी लोग दूर से सांप का रंग जानकर उनकी पहचान कर लेते हैं.
3/6

जैसे लाल रंग के सांप को सेमोफ़ोरा कोकिनिया कहा जाता है. इनके शरीर पर लाल, काला, पीला, या सफ़ेद रंग की धारियां होती हैं. वहीं इंद्रधनुषी रंग के सांपों को उनकी अनोखी रंग की वजह से पहचाना जाता है. इनकी पीठ नीले और काले रंग की होती है.
4/6

वहीं पट्टा-थूथन वाले भूरे सांप ऑस्ट्रेलिया में पाए जाते हैं. इनका रंग भूरा या धूसर हो सकता है.
5/6

इसके अलावा किंग कोबरा आमतौर पर भूरे या जैतून हरे रंग के होते हैं. इन पर हल्के पीले रंग की धारियां और काला सिर होता है. किंग कोबरा सांप की प्रजाति को सबसे खतरनाक और जहरीला माना जाता है.
6/6

वहीं इंडियन कोबरा का रंग अलग-अलग होता है, लेकिन वे अक्सर भूरे, स्लेटी या काले रंग के होते हैं. ये भी कोबरा की प्रजाति है. इन सांपों के काटने के बाद अगर इंसान को सही समय पर इलाज नहीं मिलेगा, तो उसकी मौत हो सकती है.
Published at : 07 Feb 2025 10:45 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
क्रिकेट
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया