एक्सप्लोरर
चलाने के लिए लगते थे 250 लोग, जानिए कैसी थी दुनिया की सबसे बड़ी बंदूक
इजरायल और ईरान के बीच युद्ध जैसे हाल हैं. ऐसे में इंटरनेट पर लोग हथियारों से जुड़ी जानकारियों में दिलचस्पी ले रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर दुनिया की सबसे बड़ी बंदूक की भी बात हो रही है.
सबसे बड़ी बंदूक
1/5

इस बंदूक की लंबाई की बात करें तो ये 155 फीट थी. वहीं इसकी चौड़ाई 7.1 मीटर थी और मोटाई 11.6 मीटर थी. लेकिन इसके बाद भी ये बंदूक अपने समय में विफल साबित हो गई थी.
2/5

इस बंदूक को श्वेरर गुस्ताव युद्ध में इस्तेमाल किया गया था. इसे दुनिया की सबसे बड़ी कैलिबर वाली बंदूक कही गई थी. इस हथियार के बारे में कहा जाता है कि ये 47 किलोमीटर दूर तक 7 टन वजनी गोले दाग सकता था.
Published at : 15 Apr 2024 04:38 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड

























