एक्सप्लोरर
वो कौन-सा फल है, जिसमें कभी कीड़े नहीं लगते हैं? ...नहीं मालूम तो यहां जानिए इसका नाम
आपने कई तरह के फल खाए होंगे. कुछ फलों को खाते समय इस बात का ख्याल रखना पड़ता है कि कहीं उसमें कीड़ा न लगा हो, जैसे अमरूद. लेकिन क्या आप जानते हैं किस फल में कीड़ा नहीं लगता है?
किस फल में कीड़े नहीं होते
1/5

क्या कभी आपने केले में कीड़े देखे हैं...? नहीं देखे होंगे! क्योंकि केला ही वह फल है, जिसमें कभी कीड़े नहीं लगते हैं. स्वास्थ्य से जुड़े तमाम फायदों के साथ यह भी केले का एक गुण है कि उसमें कीड़े नहीं लगते हैं.
2/5

इसके पीछे का कारण केले में साइनाइड नामक रसायन की मौजूदगी है. यह रसायन फलों में कीड़ों को लगने से रोकता है. इसके अलावा, केले आवश्यक पोषक तत्वों जैसे विटामिन बी 6, विटामिन सी, पोटेशियम और अन्य लाभकारी तत्वों से भरपूर होते हैं.
Published at : 07 Jul 2023 07:42 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
बॉलीवुड























