एक्सप्लोरर
किस स्पीड में पीछा कर सकता है किंग कोबरा, जानिए क्यों डरना है जरूरी
यदि किसी व्यक्ति ने अपने सामने किंग कोबरा जैसा सांप देख लिया हो तो वो डर के मारे कांप जाता है. ऐसे में कई बार भागने पर हमें महसूस होता है कि वो हमारा पीछा कर रहा है जबकि सच्चाई कुछ और ही होती है.
भारत में किंग कोबरा सबसे लंबे और फुर्तीले सांपों में से एक माने जाते हैं. साथ ही ये दुनिया के सबसे तेज भागने वाले सांपों में से भी एक हैं.
1/5

यदि इनकी गति की बात करें तो ये 3.3 मीटर प्रति सेकंड की गति से भाग सकते हैं. हालांकि आपको जानकर थोड़ी राहत मिलेगी कि ये कभी इंसान का पीछा नहीं करते हैं.
2/5

बल्कि खतरा महसूस होने पर ये भागते हैं. उस समय हमें लग सकता है कि ये पीछा कर रहे हैं. जबकि ऐसा नहीं होता.
3/5

आपको जानकर हैरानी होगी कि किंग कोबरा ऊंचे-नीचे रास्तों पर भी तेजी से चल लेते हैं. साथ ही वो पेड़ों पर भी तेजी से चढ़ते हैं और पानी में भी गोता लगा लेते हैं.
4/5

ऊंचाई पर चढ़ने के मामले में तो ये इंसान तक को पीछे छोड़ देते हैं. हालांकि इतने फुर्तीले होने के बाद भी ये दुनिया के सबसे तेज दौड़ने वाले सांप नहीं हैं.
5/5

वहीं दुनिया के सबसे तेज दौड़ने वाले सांप की बात करें तो वो ब्लैक मांबा है. जो अफ्रीका में पाया जाता है. ये धरती पर सबसे तेज चलने वाला सांप है, जो 20 किमी/घंटा की रफ्तार से अपने शिकार का पीछा कर सकता है.
Published at : 06 Apr 2024 01:30 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
क्रिकेट
साउथ सिनेमा
























