एक्सप्लोरर
किसी की दूसरी शादी में उड़ाई दावत तो भी हो सकती है जेल, इस राज्य में बन गया अनोखा कानून
Polygamy Law: अब देश के इस राज्य में किसी की दूसरी शादी की दावत की एक प्लेट भी आपको सीधे जेल तक ले जा सकती है, लेकिन यह कैसे लागू होगा, यही सबसे बड़ा सवाल है. आइए इसे समझ लेते हैं.
सोचिए, किसी की दूसरी शादी में सिर्फ प्लेट उठाकर बिरयानी खा ली और सीधे जेल हो गई! सुनकर मजाक लग सकता है, लेकिन असम में अब ऐसा हो सकता है. नए कानून के तहत न केवल दूसरी शादी करने वाला फंसेगा, बल्कि उसकी शादी में शामिल होकर दावत उड़ाने वाले भी कानूनी शिकंजे में आ सकते हैं. इतना कड़ा कानून क्यों बना? किस वजह से सरकार ने बहुविवाह के खिलाफ ऐसा बड़ा कदम उठाया? और आखिर दावत खाने वालों पर कार्रवाई कैसे होगी? यही जानते हैं इस अनोखे कानून की पूरी कहानी.
1/8

असम विधानसभा में गुरुवार को एक ऐसा कानून पारित हुआ, जिसने पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा द्वारा पेश किया गया प्रोहिबिशन ऑफ पॉलिगैमी बिल 2025 न सिर्फ बहुविवाह पर रोक लगाने वाला कठोर कानून माना जा रहा है, बल्कि इसके प्रावधान इतने सख्त हैं कि शादी से जुड़े सबसे छोटे रोल निभाने वाले व्यक्ति पर भी कानून का डंडा चल सकता है.
2/8

सरकार का दावा है कि यह कानून महिलाओं की सुरक्षा और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए बेहद जरूरी था. बिल पारित होने के बाद बहुविवाह अब असम में एक दंडनीय अपराध बन चुका है, जिसकी सजा अधिकतम 7 साल तक तय की गई है.
Published at : 28 Nov 2025 05:13 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























