एक्सप्लोरर
चार साल और...पृथ्वी के पास से गुजरेगा फुटबॉल के तीन मैदानों जितना बड़ा एस्टेरॉयड, जानिए कितना खतरनाक
एक एस्टेरॉयड करीब चार साल बाद यानी 2029 में पृथ्वी के पास से गुजरेगा. चिंता की बात यह है कि यह एस्टेरॉयड करीब तीन फुटबॉल के मैदान जितने आकार का है.

हमारा सौर मंडल अनगिनत रहस्यों से भरा हुआ है. कई रहस्यों से परदा उठ चुका है तो कुछ रहस्य ऐसे हैं, जो अब भी अबूझ पहेली बने हुए हैं. इन्हीं में से एक रहस्य हैं एस्टेरॉयड. दरअसल, करीब 4.6 अरब साल पहले जब सौर मंडल का निर्माण हुआ, तो कुछ चट्टानी पिंड बच गए थे, इन्हें ही एस्टेरॉयड कहा जाता है.
1/6

ये सभी एस्टेरॉयड सूर्य की परिक्रमा करते हैं, लेकिन कई बार अंतरिक्ष से आने वाले कुछ एस्टेरॉयड पृथ्वी के इतने पास से गुजरते हैं कि इनकी एक टक्कर भी भीषण तबाही ला सकती है.हालांकि, वैज्ञानिकों का मानना है कि ये एस्टेरॉयड ही जीवन की उत्पत्ति का राज खोल सकते हैं.
2/6

ऐसा ही एक एस्टेरॉयड करीब चार साल बाद यानी 2029 में पृथ्वी के पास से गुजरेगा. चिंता की बात यह है कि यह एस्टेरॉयड करीब तीन फुटबॉल के मैदान जितने आकार का है. ऐसे में वैज्ञानिकों को चिंता सता रही है.
3/6

इस एस्टेरॉयड का नाम मिस्र की पौराणिक कथाओं में विनाश के देवता के नाम अपोफिस के नाम पर रखा गया है. जानकारी के मुताबिक, इस एस्टेरॉयड को पहली बार 2004 में खोजा गया था, जिसके बाद से यह अंतरिक्ष वैज्ञानिकों की चिंता का कारण बना हुआ है.
4/6

वैज्ञानिकों के मुताबिक, अपोफिस का औसत व्यास लगभग 340 मीटर, यानी तीन फुटबॉल मैदानों के बराबर है. यह एस्टेरॉयड 13 अप्रैल, 2029 को पृथ्वी के पास से गुजरेगा. वैज्ञानकों के मुताबिक, उस वक्त पृथ्वी से इस एस्टेरॉयड की दूरी 32,000 किलोमीटर होगी.
5/6

नासा के मुताबिक, पृथ्वी के पास से गुजरने के दौरान यह एस्टेरॉयड पृथ्वी की ग्रैविटी के प्रभाव में आ सकता है, जिससे उसके आकार और दिशा में भी बदलाव हो सकता है. वैज्ञानिकों ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल इस एस्टेरॉयड से पृथ्वी को कोई खतरा नहीं है.
6/6

नासा ने कहा है कि कम से कम अगले 100 साल तक एस्टेरॉयड अपोफिस के पृथ्वी से टकराने की संभावना नहीं है. इसके बावजूद जमीन से इसकी गहन निगरानी की जा रही है.
Published at : 01 Jul 2025 09:56 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट