एक्सप्लोरर
सांप के अंडे में से कितने दिनों के बाद निकलते हैं बच्चे, आखिर किस मौसम में देते हैं अंडे
सांप खतरनाक जानवर है. वहीं किंग कोबरा सबसे विषैले सांपों में से एक है.लेकिन क्या आप जानते हैं कि कोबरा समेत अन्य सांपों के बच्चे कितने दिनों के बाद अंडे से बाहर आते हैं. जानिए सांप से जुड़े ये तथ्य.
सांप
1/5

जानकारी के मुताबिक मादा कोबरा आमतौर पर वसंत ऋतु के समय अंडा देती है. इसके लिए वह पत्तियों और टहनियों के बीच एक घोंसला बनाती है. इसके अलावा वह अपने द्वारा दिए जाने वाले अंडों को बचाने और सुरक्षित रखने के लिए एक दीवार भी तैयार करती है.
2/5

विशेषज्ञों के मुताबिक एक क्लच या अंडों का समूह 50 अंडे तक हो सकता है. इतना ही नहीं मादा सांप अंडे सेने तक कई महीनों तक घोंसले में पहरा देती रहती है.इसके अलावा किंग कोबरा को अंडे सेने की अवस्था से पूर्ण परिपक्वता तक पहुंचने में लगभग चार साल लगते हैं.
Published at : 08 Feb 2024 09:20 PM (IST)
Tags :
Snakeऔर देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
मध्य प्रदेश
विश्व
बॉलीवुड























