पति साथ नहीं रहता, क्या करती... ब्वॉयफ्रेंड के साथ पकड़ी गई पत्नी तो दिया ऐसा जवाब, घूम जाएगा माथा, वीडियो वायरल
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला होटल की सीढ़ियों पर दिखाई दे रही है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. इतने में पत्नी कहती है कि पति 2 साल से साथ नहीं रह रहा, मैं क्या करती.

पति-पत्नी के बीच झगड़ा आम बात है. रिश्तों में छोटी-मोटी नोंकझोंक चलती रहती है. हालांकि, जब इसी रिश्ते में किसी तीसरे की एंट्री होती है तो मामले को चौराहे पर आने में देर नहीं लगती. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक पति ने अपनी पत्नी को ब्वॉयफ्रेंड के साथ होटल में पकड़ा. उसने पुलिस बुला ली और जब पुलिस ने महिला से पूछताछ की तो उसका जवाब सुनकर माथा ही घूम गया. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ाधड़ शेयर किया जा रहा है.
वायरल हुआ वीडियो उत्तर प्रदेश के झांसी का बताया जा रहा है. जहां एक शादीशुदा महिला अपने प्रेमी के साथ होटल पहुंची. पति को इसकी भनक लग गई और उसने पुलिस बुला ली, उसके बाद जो हुआ चर्चा का विषय बना हुआ है.
पति साथ नहीं, क्या करती?
झांसी से सामने आए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला होटल की सीढ़ियों पर दिखाई दे रही है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. इतने में पत्नी कहती है कि पति 2 साल से साथ नहीं रह रहा, मैं क्या करती. महिला की बातें सुनकर लग रहा है कि उसे अपने किए पर जरा भी अफसोस नहीं है. बताया जा रहा है कि पीड़ित पति को इस बात की भनक लग गई थी कि उसकी पत्नी किसी और के साथ होटल जाती है. उसने पीछा किया और होटल पहुंचकर डायल 112 पर कॉल करके पुलिस बुला ली.
UP मे झांसी के नवाबाद होटल मे पति ने पत्नि को उसके बॉयफ्रेंड के साथ होटल मे अय्याशी करते रंगे हाथ पकड़ लिया। पति पुलिस को साथ लेकर यहाँ पहुंचा था। पुलिस व महिला के पति को देख प्रेमी बैड के नीचे छिप गया था। महिला ने साफ कहा की पति 2 साल से साथ नहीं रह रहा.. तो क्य#FamilyAffair pic.twitter.com/zeawqiVAeO
— Imranzeemi (@imranzeemi) January 16, 2026
सोशल मीडिया पर भड़के यूजर्स
सोशल मीडिया पर जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, यूजर्स ने आरोपी पत्नी को आड़े हाथों ले लिया. एक यूजर ने लिखा, मर्द हो या औरत ऐसे घोखेबाजों को तो अच्छे से सजा देनी चाहिए. एक यूजर ने लिखा, फिर भी पति को एलीमनी देनी ही पड़ेगी, क्योंकि संविधान इसे गलत नहीं मानता. एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा, उत्तर प्रदेश महिलाओं को ऐसे ही थोड़ी बोला जाता है महिला सशक्तिकरण की मिसाल. एक यूजर ने लिखा, आजकल प्रेमी लोग दूसरे की पत्नी के साथ बहुत संबंध बना रहे हैं, यह सब समाज के लिए अच्छा नहीं है, इस पर एक सख्त कानून होना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Ex से अच्छा कोई नहीं काटता... कॉम्पिटिशन में उड़ाई Ex-Girlfriend के फोटो वाली पतंग, काट डाले 200 पेंच
Source: IOCL
























