एक्सप्लोरर
दुनिया में किस देश का सबसे पॉवरफुल है पासपोर्ट, दूसरे और तीसरे नंबर पर कौन?
Most Powerful Passport: दुनिया के सबसे पावरफुल पासपोर्ट की रैंकिंग जारी हुई है. ऐसे पासपोर्ट जो बिना वीजा के सबसे ज्यादा देशों में जाने की अनुमति देते हैं. चलिए जानें कि इस लिस्ट में टॉप पर कौन है.
आज के जमाने में पासपोर्ट सिर्फ पहचान पत्र नहीं रह गया है. यह तय करता है कि आप कितनी आसानी से दुनिया के अलग-अलग देशों की यात्रा कर सकते हैं. जिस देश के पासपोर्ट धारक ज्यादा देशों में बिना वीजा या वीजा-ऑन-अराइवल के जा सकते हैं, वह पासपोर्ट पावरफुल माना जाता है. आइए जानें कि सबसे पावरफुल पासपोर्ट किस देश का है और दूसरे व तीसरे नंबर पर कौन है?
1/7

दुनिया में किस देश का पासपोर्ट सबसे पावरफुल है, यह हर साल Henley Passport Index नाम की रैंकिंग तय करती है. यह रिपोर्ट दुनिया भर के देशों के पासपोर्ट को उनके वीजा-फ्री और वीजा-ऑन-अराइवल देशों की संख्या के आधार पर क्रम देती है.
2/7

जितने ज्यादा देश आप बिना मुश्किल के जा सकते हैं, आपका पासपोर्ट उतना ही ऊपर रैंक होता है. 2026 की ताजा रैंकिंग में फिर एशिया के देशों का दबदबा देखने को मिला है. सबसे पावरफुल पासपोर्ट सिंगापुर का है.
Published at : 15 Jan 2026 12:26 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























