एक्सप्लोरर
ट्रैक्टर के टायरों में पानी क्यों भरा जाता है, क्या इससे कुछ फायदा होता है?
भारत एक कृषि प्रधान देश है. जहां पर बड़ी आबादी खेती से जुड़ी हुई है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि किसान भाई अपने ट्रैक्टर के टायरों में पानी क्यों भरते हैं. क्या इससे खेती के समय कुछ फायदा मिलता है ?
किसानों के लिए ट्रैक्टर सबसे उपयोगी मशीन होता है, जिसके जरिए किसान भाई बहुत कम समये में खेती कर पाते हैं. लेकिन क्यों किसान ट्रैक्टरों के टायरों में हवा की जगह पानी भरते हैं.
1/7

बता दें कि ट्रैक्टर के टायरों में लगभग 60–80% तक पानी भरा जा सकता है. इसे प्रकिया को बैलैस्टिंग ऑफ़ टायर्स कहते हैं.
2/7

एक्सपर्ट के मुताबिक कई बार कर्षण हेतु भार बढ़ाने के लिए या किसी एग्रीकल्चरल मशीन के गुरुत्व केंद्र को जमीन के और करीब पहुंचाने के लिए टायरों में पानी भरा जाता है. पानी ट्यूब वाले और ट्यूबलैस दोनों ही प्रकार के टायरों में भरा जा सकता है.
Published at : 16 Jun 2024 07:03 PM (IST)
और देखें

























