एक्सप्लोरर
जब Saif Ali Khan और Amrita Singh के सेपरेशन पर बोली थीं Sara Ali Khan, अच्छा है दोनों अलग हो गए
1/6

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह(Amrita Singh) की शादी सबसे चर्चित शादियों में से थी. दोनों ने चोरी-छुपे शादी की थी लेकिन उसके बावजूद खबरों में बने रहने से इन्हें कोई नहीं रोक पाया.
2/6

सारा के मुताबिक, कपल्स के लिए ये ज्यादा ठीक है कि वो अलग रहकर खुश रहें क्योंकि साथ रहकर लड़ने से कोई फायदा नहीं है. सारा ने ये भी कहा कि उनके पिता तलाक के बाद ज्यादा खुश हैं और इस वजह से वो और उनका भाई भी शांति से रह पा रहे हैं.
3/6

सारा ने आगे कहा, कई कपल्स इस तरह की परेशानी से जूझते हैं लेकिन समाज के डर और बच्चों की खातिर वो एक-दूसरे को तलाक नहीं दे पाते जिससे चीज़ें और ज्यादा बिगड़ जाती हैं. ऐसे मौकों पर दिल की सुननी चाहिए. एक बार आप समझ गए कि आपको क्या चाहिए तो ना सिर्फ आप खुश होंगे बल्कि आपके बच्चे भी पॉजिटिव लाइफ की तरह आगे बढ़ेंगे. इससे आप जीवन की सारी कड़वाहट को पीछे छोड़कर बेहतर कल की ओर कदम बढ़ाएंगे.
4/6

पेरेंट्स के तलाक पर सारा अली खान ने कुछ इंटरव्यूज में अपने दिल की बात कही है. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वो खुश हैं कि उनके पेरेंट्स ने अलग होने का फैसला लिया था.
5/6

1991 में शादी के बाद दोनों दो बच्चों (सारा अली खान और इब्राहिम अली खान) के पेरेंट्स बने. इसके बाद 2004 में इनका तलाक होने के बाद राहें जुदा हो गईं.
6/6

शादी के वक्त सैफ की उम्र 20 साल थी जबकि अमृता 32 साल की थीं. दोनों ने परिवार वालों को बिना बताये शादी की थी. इनकी शादी 13 साल चली और फिर दोनों का तलाक हो गया.
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























