एक्सप्लोरर
19 साल के इस बच्चे ने एडिट की है यश की करोड़ों की फिल्म 'केजीएफ 2', पहले ही फिल्म से छाए उज्जवल
केजीएफ 2
1/6

सुपरस्टार यश की फिल्म 'केजीएफ 2' इन दिनों जबरदस्त चर्चा में है. केजीएफ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है. महज़ चार दिन में फिल्म अब तक भारत में 219.56 करोड़ रुपए (हिंदी भाषा) का बिजनेस कर चुकी है और दुनिया भर में 500 करोड़ से ज्यादा का.
2/6

साल 2018 में रिलीज़ हुई 'केजीएफ' के बाद दर्शकों को इसके दूसरे पार्ट यानी केजीएफ 2 का बेसब्री से इंतज़ार था. अच्छी बात ये है कि फिल्म ने अपने फैंस को मायूस नहीं किया और उम्मीदों पर पूरी तरह खरी उतरी.
Published at : 19 Apr 2022 12:03 PM (IST)
और देखें

























