एक्सप्लोरर
जब Aishwarya के साथ अपनी बॉन्डिंग पर बोले थे Amitabh, 'हमारे लिए तो जैसे एक बेटी के जाने के बाद एक बेटी घर आ गई'
1/5

ख़ास बात देखिए कि ‘मोहब्बतें’ में भी अमिताभ ने ऐश्वर्या के पिता का रोल निभाया था जो बाहर से भले ही बेहद सख्त हो लेकिन अंदर ही अंदर वह अपनी बेटी से ज़बरदस्त प्यार करता है.
2/5

कुछ ऐसा ही हाल बिग बी का असल लाइफ में भी है. उन्हें ऐश्वर्या से कितना लगाव है यह उन्होंने खुद एक इंटरव्यू के दौरान बताया था. अमिताभ ने कहा था कि, ‘हमारे लिए तो कुछ भी नहीं बदला, यह वैसा ही था कि एक बेटी (श्वेता बच्चन नंदा) गई और दूसरी आई (ऐश्वर्या राय बच्चन)’.
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
दिल्ली NCR




























