एक्सप्लोरर
Web Series Sequel in 2022 : Family Man 2 और Aarya 2 के बाद फैंस को है अब इन वेबसीरीज़ के सीक्वल का इंतज़ार
Ashram_Panchayat
1/6

साल 2021 में ‘फैमिली मैन 2’ (The Family Man 2) से लेकर ‘आर्या 2’ (Aarya Season 2) तक कई शानदार वेब सीरीज का बोलबाला रहा. अब इन सीरीज़ के बाद दर्शकों को कुछ और बेवसीरीज़ के सीक्वल का बेसब्री से इंतज़ार है हम बताते हैं कौन सी है वो सीरीज़.
2/6

दिल्ली के निर्भया केस पर बनी ये सीरीज़ नेटफ्लिक्स की सबसे चर्चित और हिट सीरीज़ में से एक है. दर्शकों को इसके दूसरे सीज़न का बेसब्री से इंतजार है.
3/6

अभिषेक बच्चन की 'ब्रीथ इनटू द शैडो' के पहले पार्ट को ऐसी जगह खत्म किया गया है कि दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतज़ार होना लाज़मी है.इस सीरीज़ में अभिषेक अपनी ही बेटी को किडनैप कर लेते हैं.
4/6

इस सीरीज़ के बारे में तो क्या ही कहा जाए. मिर्जापुर के 2 सीज़न फैंस बड़े चाव से देख चुके हैं अब लोगों को इसके तीसरे सीज़न का बेसब्री से इंतज़ार है.
5/6

बॉबी देओल की सीरीज आश्रम जितना विवादों में रही उतनी ही हिट रही. बाबा बनकर बॉबी ने अपनी एक्टिंग से सभी को चौंकाया था. अब लोगों को इसके दूसरे सीज़न का इंतज़ार है.
6/6

'पंचायत 2' का फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतज़ार है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एपिक वेब सीरीज ‘पंचायत 2’ (Panchayat Season 2) की शूटिंग पूरी चुकी है
Published at : 19 Feb 2022 04:30 PM (IST)
और देखें























