एक्सप्लोरर
Murder Mustery Series : मर्डर मिस्ट्री पर बनीं ये वेब सीरीज़ आपका दिमाग घुमा देंगी, रुटीन से अलग कुछ देखना चाहते हैं तो ये लिस्ट आपके लिए है
टॉप 5 मर्डर मिस्ट्री वेब सीरीज
1/6

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आपको अलग-अलग प्लॉट और कैटेगरी की बेशुमार सीरीज़ देखने को मिलेंगी. लेकिन उन सीरीज़ और फिल्मों के बीच अगर आप कुछ बेस्ट मर्डर मिस्ट्री देखना चहते हैं तो हम आपको काम आसान कर देते हैं. हम आपको बताते हैं पांच ऐसी वेब सीरीज़ तो फुल ऑन सस्पेंस से भरी हैं और लीक से हटकर मर्डर मिस्ट्री जो आपका दिमाग घुमा देंगी.
2/6

नेफ्लिक्स पर उपलब्ध सीरीज 'हसमुख' एक सीरीयल किलर की कहानी है जो स्टैंडप कॉमेडियन बनते-बनते कुछ और ही बन जाता है. इसमें वीर दास ने लीड रोल निभाया है.
3/6

वूट सलेक्ट पर स्ट्रीम की गई सीरीज़ 'कैंडी' मर्डर मिस्ट्री पर बनने वाली बेस्ट सीरीज़ में से एक हैं. जिसकी कहानी रुद्रकुंड के एक स्कूल से शुरू होती है और लगातार होने वाले मर्डर की परतें खुलती जाती हैं.
4/6

वूट सलेक्ट पर रिलीज़ हुई अरशद वारसी और शारिब हाश्मी की 'असुर' यूं तो पिछले साल यानी 2021 में रिलीज़ हुई थी, लेकिन एक साल बाद भी जब टॉप बेस्ट मर्डर मस्ट्री सीरीज़ का जिक्र किया जाता है तब 'असुर' का जिक्र आता है.
5/6

'पाताल लोक' अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई ये सीरीज़ मिर्जापुर और फैमिली मैन के बाद सबसे ज्यादा चर्चा और पसंद की जाने वाली सीरीज़ में से एक है. हालांकि इस सीरीज़ के साथ कुछ विवाद भी हुआ था.
6/6

वूट सलेक्ट पर रिलीज़ की गई सीरीज़ '13 मसूरी' एक सीरियल किलर की कहानी है जिसमें श्रिया पिलगांवकर एक पत्रकार का किरदार निभा रही हैं और विराफ पटेल एक पुलिस ऑफिसर का जो इस सीरियल किलर का पता लगाते हैं.
Published at : 13 Feb 2022 07:01 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट























