एक्सप्लोरर
Jennifer Winget से Karisma Kapoor तक, इन अभिनेत्रियों ने पति से तलाक के बाद नहीं की कभी शादी
जेनिफर विंगेट (फाइल फोटो)
1/6

Amrita Singh: सैफ अली खान ने साल 1991 में अपने से 12 साल बड़ी अमृता सिंह से शादी की. 2 बच्चों और शादी के 13 साल बाद दोनों ने साल 2004 में तलाक ले लिया. फिर साल 2012 में सैफ ने 10 साल छोटी करीना कपूर से शादी कर ली. लेकिन अमृता ने दोबारा शादी नहीं की.
2/6

Jennifer Winget: करण सिंह ग्रोवर ने एक नहीं बल्कि तीन बार शादी की. सबसे पहले, 2008 में श्रद्धा निगम के साथ जिनके साथ 2009 में तलाक हो गया. फिर 2012 में जेनिफर विंगेट से शादी की, लेकिन 4 साल साथ रहने के बाद उनसे भी तलाक हो गया.
3/6

फिर करण ने 2016 में बिपाशा बासु से शादी की. जबकि, श्रद्धा ने साल 2012 में दोबारा शादी की, लेकिन करण की दूसरी पूर्व पत्नी जेनिफर विंगेट अब तक अपने सिंगल स्टेटस का आनंद ले रही हैं.
4/6

Pooja Bedi: पूजा और फरहान फर्नीचरवाला ने साल 1994 में शादी की. दो बच्चों के बाद, दोनों ने अलग होने का फैसला किया. पूजा अब अपने बच्चों के साथ शानदार जिंदगी बिता रही हैं.
5/6

Honey Irani: जावेद अख्तर ने 17 साल की हनी ईरानी से 1972 में शादी की और उनके दो बच्चे हुए. लेकिन 1978 में वे अलग हो गए. जावेद ने शबाना आज़मी से शादी कर ली जबकि हनी ईरानी ने फिर कभी शादी नहीं की.
6/6

Karisma Kapoor: करिश्मा कपूर ने बिजनेसमैन संजय कपूर से साल 2003 में शादी की थी. लेकिन कुछ साल बाद दोनों की शादी में अनबन की खबरें आने लगीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करिश्मा और संजय ने एक-दूसरे पर खूब कीचड़ उछाली जिसके बाद दोनों साल 2016 में अलग हो गए. संजय ने जहां प्रिया सचदेव से शादी कर ली तो वहीं करिश्मा सिंगल हैं.
Published at : 20 Sep 2021 08:14 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























