एक्सप्लोरर
In Pics: मछली बाजार में मछली बेचती 'उतरन' फेम टीना दत्ता की तस्वीरों ने फैंस को किया परेशान, जानिए वजह
टीना दत्ता
1/6

कलर्स टीवी के पॉपुलर शो 'उतरन' में 'इच्छा' का किरदार निभाकर घर-घर में फेमस होने वाली टीना दत्ता आज टीवी की जानी-मानी सेलिब्रिटी हैं. उनका नाम टीवी की सबसे महंगी एक्ट्रेसेस में गिना जाता है. उतरन में उन्होंने लीड रोल निभाकर खूब नाम कमाया. टीना ने हाल ही अपने इंस्टा अकाउंट पर कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की जिन्हें देखकर उनके फैंस बैचेन हो गए. इन तस्वीरों में टीना मछली बाजार में बैठी हैं और मछलियां बेचते दिखाई दे रही हैं.
2/6

इन फोटोज़ में टीना ने पीले रंग का सलवार सूट पहना है जिसके साथ प्रिंटेड दुप्पटा डाला हुआ है. टीना का ये लुक किसी मछली बेचने वाली जैसा लग रहा है. उनके सामने काफी सारी मछलियां रखीं हुईं है.
Published at : 13 Aug 2021 07:48 AM (IST)
Tags :
Tina Dattaऔर देखें

























