एक्सप्लोरर
जेठालाल या चंपकलाल 'तारक मेहता' का सबसे महंगा स्टार कौन? जानिए किसे मिलती है कितनी फीस
Taarak Mehta Star Cast Salary: पिछले 17 सालों से तारक मेहता का उल्टा चश्मा ऑडियंस को एंटरटेन कर रहा है. आज हम आपको शो से जुड़े किरदारों के सैलरी बताएंगे. जानिए कौन है सबसे महंगा स्टार.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक पॉपुलर सिटकॉम जिसे ऑडियंस पिछले 17 सालों से काफी प्यार दे रही है. इस शो के हर एक किरदार ने दर्शकों को इंप्रेस किया है. आज जानिए इस शो से जुड़े किरदार कितनी कमाई करते हैं और कौन वसूलता है सबसे तगड़ी फीस.
1/8

दिलीप जोशी को शो में जेठालाल के किरदार में देखा जाता है. वैसे तो सभी किरदार शो के लिए जरूरी हैं लेकिन दिलीप को इस शो की रीढ़ की हड्डी माना जाता है. अगर अभिनेता के फीस की बात करें तो वो प्रति एपिसोड 1.5 से 2 लाख रुपए चार्ज करते हैं.
2/8

शो में चंपकलाल यानी बापूजी का किरदार अमित भट्ट ने निभाया है. दिलीप जोशी के साथ अभिनेता भी शो में मुख्य भूमिका में हैं. एक्टर हर एपिसोड के लिए 70 हजार रुपए चार्ज करते हैं.
Published at : 10 Jul 2025 06:59 PM (IST)
और देखें

























