एक्सप्लोरर
‘स्वरण घर’ ही नहीं, ये टीवी सीरियल्स भी नहीं छू पाए दर्शकों का दिल, एक साल के अंदर ही करना पड़ा बंद
TV Serials Off Air Within A Year: ऐसे कई टीवी सीरियल्स हैं, जिन्हें एक साल के अंदर ही ऑफ एयर करना पड़ गया. आइए आपको उन सीरियल्स के बारे में बताते हैं.
एक साल के अंदर बंद हुए ये टीवी सीरियल्स
1/9

कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाला डेली सोप ‘स्वरण घर’ (Swaran Ghar) 11 नवंबर 2022 को ऑफ एयर होने जा रहा है. इस शो को अभी एक साल भी नहीं हुआ था. संगीता घोष, अजय सिंह चौधरी, रोनित रॉय और हितेन तेजवानी स्टारर शो इन 11 महीनों में दर्शकों को इंप्रेस करने में फेल रहा, जिसकी वजह से मेकर्स को इसे खत्म करना पड़ा. हालांकि, यही सीरियल नहीं है, जो एक साल के अंदर ही ऑफ एयर हो गया है. इस लिस्ट में कई टीवी सीरियल्स शामिल हैं. आइए आपको दिखाते हैं वो लिस्ट.
2/9

कुणाल जय सिंह और तन्वी मल्होत्रा स्टारर शो ‘मुस्कुराने की वजह तुम हो’ शुरू में लोगों को पसंद आया था, लेकिन बाद में लोगों को बोर करने लगा. इसकी कहानी लोगों को इंप्रेस नहीं कर पाई, जिसके चलते करीब 4 महीने के अंदर ही इसे बंद करना पड़ा.
Published at : 28 Oct 2022 04:19 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
विश्व























