एक्सप्लोरर
Barun Sobti Shooting Struggle: रक्षक के लिए बरुण सोबती को -3 डिग्री में करना पड़ा शूट, स्ट्रगल याद कर बोले एक्टर- मैं मर रहा था
Barun Sobti Shooting Struggle: असुर फेम एक्टर बरुण सोबती जाने-माने एक्टर हैं. उनकी तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. हाल ही में एक्टर ने शूटिंग स्ट्रगल के बारे में बात की.
एक्टर बरुण सोबती वेब शो रक्षक-इंडियाज ब्रेवस: चैप्टर 2 में नजर आ रहे हैं. इस शो में एक्ट्रेस सुरभि चंदना उनके अपोजिट रोल में हैं. शो 22 फरवरी से प्रीमियर हुआ है. शो में देश के हीरोज के साहस और त्याग की कहानी दिखाई गई है.
1/6

बरुण और सुरभि शो के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में पिंकविला को दिए इंटरव्यू में बरुण ने शो की शूटिंग के दौरान के दिनों को याद किया और बताया कि उन्हें शूट करते वक्त कौनसी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
2/6

जब बरुण और सुरभि से पूछा गया कि सेट पर कौन लेट आता था तो बरुण बोले कि अगर उन्हें एक्सप्लेन करना पड़ा तो वो रो पड़ेंगे.
Published at : 28 Feb 2024 01:06 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट

























