एक्सप्लोरर
'टूटी-फूटी इंग्लिश, सब मोटी-मोटी बुलाते थे', काम को तरस रही आरती सिंह!
कृष्णा अभिषेक की बहन और एक्ट्रेस आरती सिंह अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. आरती आए दिन अपनी लाइफ से जुड़े कोई ना कोई खुलासा करती रहती हैं.
आरती सिंह किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. हालांकि, सालों की मेहनत के बाद भी उन्हें काम मिलने में मुश्किल हो रहा है.
1/7

आरती सिंह को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी बिग बॉस 13 से मिली. लेकिन इस शो के खत्म होने के बाद भी उन्हें काम नहीं मिला.
2/7

आरती सिंह ने हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपना दर्द बयां किया है. एक्ट्रेस ने लिखा- बचपन से ही आत्मविश्वास की कमी थी.
3/7

अपने आप को कम समझती थी. स्कूल में सब मोटी-मोटी बुलाते थे. सब लड़कियां पतली-दुबली थीं, तब लव योरसेल्फ वाला जमाना नहीं था. दुनिया की नजरों से खुद को देखते थे.
4/7

इंग्लिश टूटी-फूटी पता ही नहीं लाइफ में क्या होना है. फिर अपने आप भगवान ने उंगली पकड़ी और यहां आई. खूब मेहनत किया , लेकिन बिग बॉस में जाने से पहले ज्यादा कोई पहचानता नहीं था.
5/7

लोग कहते थे काम अच्छा करती है लेकिन काम मिला नहीं बिग बॉस के बाद भी. आज भी कभी-कभी सोचती हूं कमी क्या है. किस्मत या टैलेंट. लेकिन, मैंने कभी हिम्मत नहीं हारी ना तब ना अब.
6/7

हमेशा खूबसूरत दिखना और रील्स बनाना ही सबकुछ नहीं होता. हम सभी एक लड़ाई लड़ते हैं, जिसके बारे में किसी को पता तक नहीं होता. दयालु रहो उस चीज के लिए जो आपके पास है.
7/7

आज जहां हूं खुद पर गर्व करती हूं. भगवान जब आपको अवॉर्ड दें तो उसे स्वीकार करो. गुरुजी मेरे साथ बहुत काइंड रहें और भगवान मुझे बहुत प्यार करते हैं. क्योंकि मैं भगवान की ही बेटी हूं.
Published at : 01 Aug 2025 12:05 PM (IST)
Tags :
Arti Singhऔर देखें

























