एक्सप्लोरर
टीवी के कई सेलेब्स आज मोटी फीस करते हैं चार्ज, कभी पहली सैलरी के तौर पर मिले थे 500 से 15 सौ रुपये, नाम जानकर हैरान रह जाएंगे
TV Celebs First Salary: टीवी के कई सेलेब्स आज एक एपिसोड या शो के लिए लाखों से करोड़ों वसूलते हैं.लेकिन इन स्टार्स की पहली सैलरी बहुत कम थी. इन एक्टर्स की पहली तनख्वाह जानकर हैरान रह जाएंगे आप
कई टीवी सेलेब्स की पहली सैलरी थी बेहद कम
1/5

कपिल शर्मा टीवी के सबसे पॉपुलर सेलेब हैं. कपिल ने अपने शो ‘द कपिल शर्मा’ से दर्शकों को खूब हंसाया है. आज कपिल अपने इस शो के एक एपिसोड की लाखों में फीस चार्ज करते हैं. लेकिन एक वक्त वो था जब दुनिया को अपनी कॉमेडी से हंसाने वाला ये कॉमेडियन फोन बूथ पर काम करता था. उस समय कपिल को सैलरी के तौर पर महज 500 रुपये मिलते थे.
2/5

‘भाबी जी घर में हैं’ की अनीता भाभी उर्फ सौम्या टंडन आज टीवी की बेहद फेमस एक्ट्रेस हैं. आज सौम्या अपने शो से लाखों की फीस वसूलती हैं.न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक जब वे 10वीं क्लास में पढ़ा करती थीं तो उस समय उन्होंने एक लोकल केबल चैनल पर एंकरिंग शुरू की थी. इसके लिए सौम्या को प्रति न्यूज 300 रुपये मिलते थे.
Published at : 03 Jul 2023 11:46 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
विश्व
क्रिकेट
























