एक्सप्लोरर
5 साल से कहां गायब हैं Jodha Akbar के जलाल? टीवी से दूर होकर क्या कर रहे हैं रजत टोकस
टीवी इंडस्ट्री का एक ऐसा एक्टर जिसने छोटे पर्दे पर सालों राज किया. जिसे टेलीविजन का बादशाह भी कहा जाता है वो काफी वक्त से छोटे पर्दे से गायब हैं. 5 साल से उन्हें किसी भी टीवी शो में नहीं देखा गया.
जोधा अकबर सीरियल के हर कैरेक्टर को दर्शकों ने खूब पसंद किया. सबसे ज्यादा तो जलाल बने रजत टोकस की एक्टिंग और स्टाइल के लोग दीवाने हो गए थे.
1/6

जोधा अकबर में जलाल की भूमिका निभाकर पॉपुलैरिटी हासिल करने वाले रजत टोकस पिछले 5 साल से किसी भी शो में नजर नहीं आए हैं.
2/6

रजत टोकस ने 2019 में एक मुहिम चलाई थी कि वो मार्बल्स के मेकर्स से कॉन्टेक्ट करना चाहते हैं, ताकि वो उन्हें वॉल्वरिन के तौर पर कास्ट करे.
Published at : 24 May 2025 04:10 PM (IST)
और देखें

























