एक्सप्लोरर
हैवी गाउन में Sapna Choudhary लगीं परियों सी खूबरसूरत, हुस्न देख खुद को संभाल नहीं पा रहे लोग!
Sapna Choudhary Photos: सपना चौधरी हाल ही में एक गाउन में नजर आईं और उनका हुस्न देखकर हर कोई दंग रह गया है. हरियाणवी डांसर का ऐसा कातिलाना लुक काफी समय बाद देखने को मिला है.
हैवी गाउन में Sapna Choudhary लगीं परियों सी खूबरसूरत
1/4

सपना चौधरी एक ऐसी हरियाणवी डांसर है, जिनका हर लुक फैंस को अपना दीवाना बना देता है. वो आज भले ही एक बच्चे की मां हैं लेकिन उनकी एक झलक पाने के लिए उनके फैंस काफी बेताब रहते हैं.
2/4

अपने स्टेज शो और म्यूजिक वीडियो की वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं लेकिन इस बार वो किसी और वजह से खबरों में आई हैं और वो है उनका रेड कार्पट लुक, जिसमें वो अपने हुस्न की बिजलियां गिराती हुई नजर आ रही हैं.
3/4

सपना चौधरी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं. इस फोटोज में वो ग्रे कलर के एक बेहद हैवी गाऊन पहने नजर आ रही हैं.
4/4

सपना चौधरी का ये लुक फैंस का दिल जीत रहा है. हर कोई सपना के हुस्न की तारीफ किए बिना रह नहीं पा रहा है.
Published at : 20 Feb 2023 01:23 PM (IST)
Tags :
Sapna Choudharyऔर देखें























