एक्सप्लोरर
लव ट्राएंगल बना मेकर्स का फेवरेट प्लॉट, Ghum Hai Kisi Ke Pyar Meiin से लेकर ये रिश्ता क्या कहलता है तक में दिखाई जा रही एक जैसी लव स्टोरी!
TV Serials: टीवी सीरिएल्स हमेशा से दर्शकों का मनोरंजन करते आए हैं. इन शोज में अलग-अलग तरीके की कहानी दिखाई जाती हैं. लेकिन कई ऐसे शोज हैं जिनमें लव ट्राएंगल वाला ट्रैक देखने को मिल रहा है.
इन सीरिएल्स में चल रहा लव ट्राएंगल
1/7

इस समय गुम है किसी के प्यार में सीरियल दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है. इस शो में पहले सीजन की तरह ही इस बार भी लव ट्राएंगल दिखाया जा रहा है. जो सवि, ईशान और रिवा के बीच है. शो में इनकी कहानी को खूब पसंद किया जा रहा है.
2/7

सीरियल जुनूनियत भी इसी तरह की कहानी पर बेस्ड है. जुनूनियत की शुरुआत भी लव ट्राएंगल से ही हुई है. शो में अब तक तीनों मेन लीड की लव स्टोरी ही दिखाई जा रही है.
Published at : 03 Dec 2023 01:38 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
दिल्ली NCR
क्रिकेट
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























