एक्सप्लोरर
Divya Agarwal के साथ मुश्किल दौर में साथ खड़े रहे हमसफर Apurva, ब्रेक-अप के बाद टूट गई थीं एक्ट्रेस
Divya Agarwal On Her Breakup: दिव्या अग्रवाल शादी से पहले वरुण सूद के साथ रिलेशनशिप में थीं. एक्ट्रेस के पिछले रिलेशनशिप की ट्रॉलिंग पर उनके जीवनसाथी बने अपूर्व पडगांवकर ने साथ निभाया.
दिव्या अग्रवाल के मुश्किल समय में एक्ट्रेस के पति बने अपूर्व पडगांवकर ने उनका पूरा साथ निभाया.
1/7

दिव्या अग्रवाल 20 फरवरी को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड अपूर्व पडगांवकर के साथ शादी के बंधन में बंध गईं. कपल की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं.
2/7

अपूर्व से पहले बिग बॉस ओटीटी 1 की विनर दिव्या अग्रवाल, वरुण सूद के साथ रिलेशनशिप में थीं. वरुण ने दिव्या को नेशनल टीवी पर सभी के सामने प्रपोज किया था. लेकिन, दिव्या और वरुण का ब्रेकअप जल्दी ही हो गया.
3/7

दिव्या अग्रवाल ने ई-टाइम्स टीवी से बातचीत में अपने पिछले रिश्ते पर हुई ट्रोलिंग पर खुलकर बात की. दिव्या ने बताया कि उस समय पर अपूर्व ने उनका पूरा साथ दिया.
4/7

दिव्या ने बताया कि अपूर्व इन सभी बातों को इग्नोर कर देते थे. वो कहते थे कि भूल जाओ, रहने दो, चलो बाहर कुछ खाने चलते हैं. अपूर्व ने दिव्या ये कहा था कि अगर ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बंद हो जाएंगे, तो ये ट्रॉलर्स क्या करेंगे. उनके पास करने के लिए कुछ नहीं होगा और हम लोग वहीं करेंगे, जो अभी कर रहे हैं.
5/7

दिव्या ने बताया कि अपने पापा के निधन के बाद भी वो काफी टूट गई थीं. दिव्या ने भगवान की अराधना करना भी बंद कर दिया था. दिव्या की लाइफ पहले से बिल्कुल बदल गई थी.
6/7

दिव्या के पिता के निधन के बाद भी अपूर्व उनके साथ खड़े रहे. दिव्या ने बताया कि मैंने मंदिर जाना छोड़ दिया था. मैंने इन चीजों पर विश्वास करना बंद कर दिया था. लेकिन, अपूर्व ने मेरी लाइफ में उस विश्वास को वापस ला दिया.
7/7

दिव्या और अपूर्व शादी के बाद अब एक-दूजे के हो गए हैं. अपूर्व ने इंटरव्यू में बताया कि दिव्या से मिलने के बाद पता चल गया था कि इस रिश्ते में ब्रेकअप नहीं होगा और ये रिश्ता शादी तक जाएगा.
Published at : 26 Feb 2024 01:22 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट























