एक्सप्लोरर
कमबैक के बाद नहीं चला टीवी की इन हसीनाओं का जादू, लिस्ट में शामिल दीपिका कक्कड़ का भी नाम
These Tv Actress Flop Comeback: टीवी सीरियल दर्शकों के मनोरंजन का बढ़िया जरिया है. कई सीरियल्स को तो फैंस खूब प्यार देते हैं. वहीं सीरियल्स में नजर आ रहीं एक्ट्रेस को भी फैंस का खूब प्यार मिलता है.
लेकिन कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जिन्हें पहले तो काफी पसंद किया गया. लेकिन कमबैक करने के बाद वो फ्लॉप साबित हुईं.
1/8

इस लिस्ट में पहला नाम दीपिका कक्कड़ का है. दीपिका के शो ससुराल सिमर का को काफी प्यार मिला था. लेकिन उनके कमबैक शो ससुराल सिमर का 2 को कुछ खास पसंद नहीं किया गया था.
2/8

जूही परमार के सीरियल 'कुमकम' काफी प्यार मिला. सालों बाद एक्ट्रेस ने कर्मफलदाता शनी से कामबैक किया लेकिन ये शो फ्लॉप साबित हुआ.
3/8

परिधि शर्मा को जोधा अकबर में काफी पसंद किया गया. लेकिन उनका चीकू की मम्मी दूर की शो को उतना प्यार नहीं मिला.
4/8

दिशा परमार ने भी कई सीरियल्स में काम किया. लेकिन उनका शो बड़े अच्छे लगते हैं 2 फ्लॉप साबित हुआ.
5/8

सुकृति कांडपाल ने स्टोरी 9 मंथ की सीरियल से कमबैक किया था. लेकिन दर्शकों ने इसे कुछ खास पसंद नहीं किया .
6/8

इसके अलाव एरिका फर्नानडेज ने सीरियल कुछ रंग प्यार के ऐसे भी 3 से वापसी की. लेकिन शो फ्लॉप रहा.
7/8

मानसी जोशी ने 'ढ़ाई किलो के प्रेम से' कमबैक किया था. लेकिन उनका शो सुपरफ्लॉप रहा.
8/8

वहीं, अब दीया और बाती फेम दीपिका सिंह कमबैक कर रही हैं. वो सीरियल मंगल लक्ष्मी में नजर आएंगी. अब देखना होगा कि दीपिका को फैंस कितना प्यार देते हैं.
Published at : 05 Mar 2024 07:31 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























