एक्सप्लोरर
Devoleena Bhattacharjee से लेकर Dalljiet Kaur तक, शादी के बाद टीवी की ये बहुएं ऐसे मना रहीं दिवाली का त्योहार
TV celebs celebrate first Diwali: टीवी की कई एक्ट्रेसेस ने अभी हाल ही में शादी की है. चलिए जानते हैं शादी के बाद पहली बार इस त्योहार को टीवी की बहुएं कैसे मनाने का प्लान कर रही हैं.
शादी के बाद टीवी की ये बहुएं ऐसे मना रहीं दिवाली का त्योहार
1/6

श्रीजिता डे ने हाल ही में अपने लंबे समय के बॉयफ्रेंड माइकल ब्लोहम पेप से शादी की है, दिवाली के मौके पर उन्होंने कहा - "शादी के बाद यह हमारी पहली दिवाली है और माइकल को भारतीय त्योहार पसंद हैं.
2/6

दलजीत कौर अपने पति निखिल पटेल के साथ केन्या में पहली बार एन्जॉय कर रही हैं. अभिनेत्री ने दूसरी बार शादी की है और वह गुजराती और पंजाबी दोनों संस्कृतियों के मिश्रण के साथ त्योहार मनाने के लिए काफी उत्साहित हैं.
Published at : 11 Nov 2023 11:43 PM (IST)
और देखें























