एक्सप्लोरर
Shrenu Parikh Bachelorette Party: सुरभि चंदना से लेकर मानसी श्रीवास्तव तक, श्रेनू पारेख की बैचलर पार्टी में स्टार्स ने खूब जमाया रंग
Shrenu Parikh Bachelorette Party: एक्ट्रेस श्रेनू पारेख जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. दिसंबर में उनकी शादी है. श्रेनू लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड अक्षय म्हात्रे संग सात फेरे लेंगी.
श्रेनू पारेख की बैचलर पार्टी
1/6

शादी से पहले एक्ट्रेस ने बैचलर पार्टी एंजॉय की. उनकी बैचलर पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
2/6

उन्होंने इस पार्टी को खूब एंजॉय किया. दोस्तों के साथ डांस किया. पार्टी के लिए श्रेनू ने ब्लैक कलर की शिमरी ड्रेस पहनी थी और साथ में क्राउन भी लगाया था. श्रेनू बहुत खूबसूरत लग रही थीं.
Published at : 26 Nov 2023 04:28 PM (IST)
और देखें

























