एक्सप्लोरर
जब बिग बॉस में छाए ये विदेशी सितारे, किसी ने Kiss कर तो किसी ने खुलेआम रोमांस कर बटोरी सुर्खियां
Bigg Boss Foreign Stars: बिग बॉस शो अक्सर अपने कंटेस्टेंट्स की वजह से चर्चा में रहता है. इसके कई सीज़न में विदेशों सितारे भी बतौर कंटेस्टेंट नजर आए हैं.
अक्सर बिग बॉस में इंटरनेशनल सितारे भी नजर आते हैं. इनमें से कुछ अपनी सादगी से दर्शकों का दिल जीत लेते हैं, जबकि कुछ अपने निडर अंदाज़ से सभी को चौंका देते हैं.
1/9

अब्दु रोज़िक- बिग बॉस 16 में ताजिकिस्तान से आए अब्दु रोज़िक ने एंट्री की थी. उनकी क्यूटनेस, मासूमियत और मस्तीभरा अंदाज़ दर्शकों को बेहद पसंद आया. घर के हर सदस्य के साथ उनका अच्छा बॉन्ड बन गया था और उन्होंने अपने छोटे-छोटे मज़ाक और गानों से सबका दिल जीत लिया था. शो में रहते हुए अब्दु ने न सिर्फ भारत में बल्कि दुनियाभर में अपनी लोकप्रियता और भी बढ़ा ली थी.
2/9

औरा- बिग बॉस 17 में के-पॉप सिंगर औरा ने एंट्री ली थी. शो में आने के बाद से ही औरा अपने अनोखे अंदाज़ और मज़ेदार एक्सप्रेशंस की वजह से चर्चा में रहे. उनकी स्टाइल और बोलने का तरीका दर्शकों को काफी अलग लगा. इतना ही नहीं, शो के दौरान उनके कई रिएक्शन और डायलॉग सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिनसे बहुत मीम बनाए गए.
Published at : 29 Aug 2025 01:32 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
विश्व
























