एक्सप्लोरर
खूबसूरती में बॉलीवुड हसीनाओं को टक्कर देती है बिग बॉस 19 की ये 21 साल की कंटेस्टेंट, दीवाना बना देंगी ये 10 तस्वीरें
Ashnoor Kaur 10 Pics: अशनूर कौर बिग बॉस 19 की पहली कंटेस्टेंट रहीं. 21 साल की ये एक्ट्रेस बला की हसीन है. उनकी इन 10 सबसे खूबसूरत तस्वीरों पर आप मर मिटेंगे.
अशनूर कौर ने महज साढ़े चार साल की उम्र में साल 2009 में ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म झांसी की रानी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. बड़ी होने पर उन्होंने कई सीरियल किए इनमें साथ निभाना साथिया (2010), शोभा सोमनाथ की (2011), ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा (2012), और बड़े अच्छे लगते हैं (2013) सहित कई फेमस शो शामिल हैं. अब 21 साल की अशनूर ने सलमान खान के शो बिग बॉस 19 में एंट्री ली है. वो शो की पहली कंटेस्टेंट हैं. अशनूर बेहद खूबसूरत भी हैं उनकी तस्वीरों पर आप दिल हार बैठेंगे.
1/10

अशनूर कौर इस तस्वीर में काफी प्यारी लग रही हैं. एक्ट्रेस ने ब्लैक आउफिट के साथ बेज कलर की फुल स्लीव्स जैकेट पेयर की है.
2/10

ऑफ शोल्डर वीन पीस ड्रेस में अशनूर कौर बेहद ग्लैमरस लग रही हैं. उनकी कातिलाना स्माइल फैंस को दीवाना बनाने के लिए काफी है.
3/10

समंदर किनारे मैरून कलर के आउटफिट में अशनूर कौर गजब ढा रही हैं. एक्ट्रेस की अदाएं भी कमाल की हैं.
4/10

इस तस्वीर में अशनूर ब्लू कलर के प्रिंटेड क्रॉप टॉप के साथ मैचिंग ट्राउजर पहने हुए नजर आ रही हैं. उन्होंने हैट और सनग्लासेस से अपना लुक कंप्लीट किया है. अशनूर काफी स्टाइलिश लग रही हैं.
5/10

अशनूर का ये लुक भी बेहद शानदार है. स्ट्रेप वाले व्हाइट शिमरी आउटफिट में एक्ट्रेस मल्लिकाए हुस्न लग रही हैं.
6/10

अशनूर रेड कलर के गाउन में बला की हसीन लग रही हैं. फैंस भी उनकी खूबसूरती पर मर मिटे हैं.
7/10

अशनूर वेस्टर्न के साथ ही इंडियन लुक में भी खूब जंचती हैं. इस पर्पल सूट में अशनूर काफी प्यारी लग रही हैं.
8/10

ब्लैक आउटफिट के साथ कातिलाना अदाएं दिखाकर अशनूर फैंस के दिलों को घायल कर रही हैं.
9/10

ब्लू डेनिम आउटफिट के साथ हैट लगाए हुए अशनूर काफी गॉर्जियस लग रही हैं. आउटिंग के लिए ये लुक परफेक्ट है.
10/10

इस तस्वीर में अशनूर रेड कलर के इंडियन आउटफिट में नजर आ रही हैं. कानों में झुमके पहने हुए एक्ट्रेस काफी खूबसूत लग रही हैं.
Published at : 25 Aug 2025 09:49 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























