एक्सप्लोरर
Bigg Boss 17: विक्की जैन से पहले बिग बॉस के इन कंटेस्टेंट्स की उम्र का भी उड़ा था मजाक, लिस्ट के नाम जानकर चौंक जाएंगें
BB 17: बिग बॉस 17 में विक्की जैन की उम्र पर अभिषेक कुमार ने कमेंट किया है. लेकिन इससे पहले भी कई सीजन्स में कंटेस्टेंट्स की बढ़ती उम्र का मजाक उड़ चुका है. आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल है.
बिग बॉस में इन कंटेस्टेंट्स की उम्र का उड़ा मजाक
1/8

अभिषेक कुमार ने विक्की संग झगड़ें में उनकी उम्र को लेकर कमेंट किया है. अभिषेक ने कहा कि- '40 साल के हो गए हो और ऐसी हरकते कर रहे हों'
2/8

दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला 'बिग बॉस 13' में नजर आए थे. शो में माहिरा शर्मा और पारस छाबरा ने उनकी उम्र का मजाक उड़ाया था.
3/8

राखी सावंत 'बिग बॉस 13' में भी नजर आईं. इस सीजन में उन्हें कई कंटेस्टेंट्स बुआ बुलाते थे और उनका मजाक उड़ाते थे.
4/8

शमिता शेट्टी बिग बॉस 15 का हिस्सा रही हैं. इस सीजन की विनर तेजस्वी प्रकाश ने उन्हें एक बार आंटी बुला दिया था.
5/8

अविनाश सचदेव 'बिग बॉस ओटीटी 2' में दिखें . इस शो में उन्हें भी एज शेम किया गया था.
6/8

बिग बॉ स 16 के कंटेस्टेंट्स साजिद खान को भी कई बार शो में ऐज शेम होना पड़ा था.
7/8

कश्मीरा शाह 'बिग बॉस 14' का हिस्सा रहीं थी. इस सीजन में निक्की तंबोली ने उन्हें ऐज शेम किया था.
8/8

एजाज खान 'बिग बॉस 14' में नजर आए थे. शो में राहुल वैद्य ने उनकी उम्र का मजाक बनाया था.
Published at : 12 Dec 2023 08:53 AM (IST)
और देखें























