एक्सप्लोरर
बिग बॉस के 6 धमाकेदार विवाद: प्यार, तकरार और ड्रामा से भरपूर, क्या 19वां सीजन रचेगा नया इतिहास?
स्वामी ओम की अजीब हरकत से लेकर ईशा मालवीय के लव ट्रायंगल तक, बिग बॉस के हर सीजन में कई धमाकेदार विवाद हुए हैं. आइए, जानते हैं कुछ बड़े किस्से.
मशहूर और विवादों से घिरा रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ जल्द ही अपने नए सीज़न के साथ वापस लौट है. सलमान खान के होस्ट किए इस शो में हर बार दर्शकों को तीखे झगड़े और हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलता है. सालों से इस शो में कई बड़े मुद्दे सुर्खियों में रहे हैं, कभी झगड़े और मारपीट तो कभी प्यार, ब्रेकअप और रोमांस तक. आइए जानते हैं बिग बॉस के कुछ सबसे चर्चित विवादों के बारे में.
1/7

बिग बॉस 18 में अविनाश मिश्रा की निजी जिंदगी ने खूब सुर्खियां बटोरीं. शो की कंटेस्टेंट कशिश कपूर ने उन पर लड़कियों के साथ फ्लर्ट करने का आरोप लगाया. कशिश के इन आरोपों को लेकर उनकी और सलमान खान के बीच जमकर बहस हुई. वहीं, अविनाश का ईशा सिंह के साथ अफेयर की अफवाहें भी खूब चर्चा में रहीं.
2/7

बिग बॉस 17 में ईशा मालवीय की पर्सनल लाइफ ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं. शो में उनके एक्स-बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार भी मौजूद थे, जिससे माहौल और ज्यादा दिलचस्प हो गया. ड्रामा तब और बढ़ गया जब ईशा के उस वक्त बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल ने शो में एंट्री ली. इसके बाद बने इस लव ट्रायंगल ने बड़ा विवाद खड़ा किया, खासकर तब जब अभिषेक ने समर्थ को उनकी मानसिक स्वास्थ्य पर ताना मारने पर थप्पड़ जड़ दिया.
3/7

बिग बॉस 16 में शालीन भानोट और टीना दत्ता का रिश्ता धोखे और दिखावे से भरा रहा. शो में शालीन ने टीना को बचाने की बजाय इनाम की राशि रखने का फैसला किया, जिससे बाद विवाद खड़ा हो गया. हालांकि, टीना का शो से बाहर होना केवल दिखावा था, असल में ये एक फेक एविक्शन था.
4/7

बिग बॉस का 13वां सीजन अपने समय का सबसे चर्चित सीजन साबित हुआ, और इसकी लोकप्रियता का बड़ा कारण बने विवाद. इस सीजन में सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज की दुश्मनी से लेकर सिद्धार्थ और शहनाज गिल के रोमांस तक, हर पल मनोरंजन से भरपूर रहा. लेकिन सबसे चौंकाने वाला मोड़ तब आया जब सलमान खान ने टीवी पर अरहान खान का राज उजागर किया, कि वह पहले से शादीशुदा और पिता थे. यह खुलासा उस वक्त हुआ जब अरहान ने शो में रश्मि देसाई को प्रपोज किया था.
5/7

बिग बॉस 10 में स्वामी ओम का अजीब और चौंकाने वाले व्यवहार ने सबको हैरान कर दिया. एक टास्क के दौरान उन्होंने साथी कंटेस्टेंट्स बानी जे और रोहन मेहरा के सामने गलत हरकत की. इस घटना ने शो में विवाद पैदा किया और अंत में स्वामी ओम को शो से बाहर होना पड़ा.
6/7

बिग बॉस में प्रियंका जग्गा के बर्ताव से सलमान खान नाराज हो गए. उन्होंने मनु पंजाबी की दिवंगत मां का मजाक उड़ाया और माफी मांगने से इनकार कर दिया. सलमान ने कलर्स टीवी को चेतावनी दी कि उन्हें फिर कभी इस शो या चैनल पर नहीं लाना चाहिए. उन्होंने कहा, "अगर वह इस चैनल पर आईं तो मैं कलर्स के साथ काम नहीं करूंगा."
7/7

सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस का 19वां सीजन 24 अगस्त यानी आज से शुरू हो रहा है, और इसमें 17 कंटेस्टेंट्स हिस्सा लेंगे. कहा जा रहा है कि इस सीजन में ड्रामा और विवाद अपने चरम पर होंगे.
Published at : 24 Aug 2025 02:38 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























