एक्सप्लोरर
बिग बॉस के 6 धमाकेदार विवाद: प्यार, तकरार और ड्रामा से भरपूर, क्या 19वां सीजन रचेगा नया इतिहास?
स्वामी ओम की अजीब हरकत से लेकर ईशा मालवीय के लव ट्रायंगल तक, बिग बॉस के हर सीजन में कई धमाकेदार विवाद हुए हैं. आइए, जानते हैं कुछ बड़े किस्से.
मशहूर और विवादों से घिरा रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ जल्द ही अपने नए सीज़न के साथ वापस लौट है. सलमान खान के होस्ट किए इस शो में हर बार दर्शकों को तीखे झगड़े और हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलता है. सालों से इस शो में कई बड़े मुद्दे सुर्खियों में रहे हैं, कभी झगड़े और मारपीट तो कभी प्यार, ब्रेकअप और रोमांस तक. आइए जानते हैं बिग बॉस के कुछ सबसे चर्चित विवादों के बारे में.
1/7

बिग बॉस 18 में अविनाश मिश्रा की निजी जिंदगी ने खूब सुर्खियां बटोरीं. शो की कंटेस्टेंट कशिश कपूर ने उन पर लड़कियों के साथ फ्लर्ट करने का आरोप लगाया. कशिश के इन आरोपों को लेकर उनकी और सलमान खान के बीच जमकर बहस हुई. वहीं, अविनाश का ईशा सिंह के साथ अफेयर की अफवाहें भी खूब चर्चा में रहीं.
2/7

बिग बॉस 17 में ईशा मालवीय की पर्सनल लाइफ ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं. शो में उनके एक्स-बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार भी मौजूद थे, जिससे माहौल और ज्यादा दिलचस्प हो गया. ड्रामा तब और बढ़ गया जब ईशा के उस वक्त बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल ने शो में एंट्री ली. इसके बाद बने इस लव ट्रायंगल ने बड़ा विवाद खड़ा किया, खासकर तब जब अभिषेक ने समर्थ को उनकी मानसिक स्वास्थ्य पर ताना मारने पर थप्पड़ जड़ दिया.
Published at : 24 Aug 2025 02:38 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
बॉलीवुड



























