एक्सप्लोरर
‘तीन बार मौत के मुंह से लौटी, 50 बार किडनैप हुई और 6-7 शादियां की’, Avika Gor ने अपने इस शो को बताया 'अजीब'
Avika Gaur: ‘बालिका वधू’ शो में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर करियर की शुरुआत करने वाली अविका गौर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में 'ससुराल सिमर का' में अपने 'रोली' के किरदार को लेकर कई खुलासे किए.
अविका गौर
1/8

सिद्धार्थ कन्नन के शो में, अविका से पूछा गया था कि उनकी कौन सी भूमिका उन्हें डराती है. इस पर एक्ट्रेस ने बहुत हिचकिचाहट के बाद ‘ससुराल सिमर का’ से रोली का नाम लिया और इसकी वजह भी बताई.
2/8

अविका ने कहा, "यह ससुराल सिमर का की रोली का किरदार है जहां मैंने एक भूत से कानून हाथ में न लेने के लिए कहा. मुझे तीन बार त्रिशूल से वार किया गया है. मैंने शो में इंपॉसिबल चीजें की, मैं तीन बार मौत के मुंह से लौटी हूं 50 बार किडनैप किया और 6-7 शादियां कीं. उस शो में मेरे साथ बहुत कुछ हुआ.'
Published at : 12 Jun 2023 01:14 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट

























