एक्सप्लोरर
कौन हैं रामायण के किरदारों के रियल लाइफ पार्टनर? तस्वीरें देख आप भी चौंक जाएंगे
35 साल पहले रामानंद सागर ने "रामायण" बनाई थी, जिसके आज भी बहुत फैंस हैं. इसके किरदार आज भी लोगों के दिलों में बसते हैं. आईए जानते हैं इन किरदारों के रियल लाइफ पार्टनर्स कौन हैं.
रामानंद सागर की "रामायण" के आज भी लोग फैन हैं
1/7

रामायण में राम को रोल निभाने वाले अरुण गोविल की शादी श्रीलेखा गोविल से हुई थी. श्रीलेखा और अरुण गोविल का एक बेटा और बेटी हैं.
2/7

दीपिका चिखलिया रामायण में सीता के रोल में नजर आई थीं. उनकी शादी एक बिजनेसमैन हेमंत टोपीवाला से हुई है.
3/7

लक्ष्मण का रोल निभाने वाले सुनील लहरी की दो बार शादी हुई थी. उनकी पहली पत्नी राधा सेन थीं और दूसरी शादी भारती पाठक से हुई.
4/7

दारा सिंह ने रामायण में हनुमान का रोल अदा किया था. उन्होंने 14 साल की उम्र में पहली शादी की थी लेकिन 10 साल बाद दोनों अलग हो गए. इसके बाद उनकी शादी सुरजीत कौर से हुई.
5/7

रामानंद सागर की रामायण में महारानी कैकेयी का रोल निभाने वाली पदमा खन्ना की शादी फिल्म डायरेक्टर जगदीश एल. सिडाना से हुई थी. फिलहाल वे यूएस में एक कथक एकेडमी चला रही हैं.
6/7

मेघनाद के रोल में नजर आए विजय अरोड़ा की शादी पूर्व मॉडल और मिस इंडिया दिलबर देबारा से हुई थी.
7/7

मराठी फिल्मों में अपने समय के फेमस एक्टर संजय जोग ने रामायण में भरत का किरदार निभाया था. उन्होंने 40 साल की उम्र में दुनिया को अलविद कह दिया था. उनकी शादी एक वकील नीता से हुई थी.
Published at : 12 Dec 2022 05:16 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट























