एक्सप्लोरर
TV Villains: 'अनुपमा' के वनराज से 'सिर्फ तुम' के विवियन डीसेना तक, ये TV स्टार्स अपनी रील लाइफ रोल के लिए हो चुके हैं ट्रोल
टीवी विलेंस
1/8

TV Stars Faced Hate Due To Their Role: हमेशा से डेली सोप का दर्शकों के प्रति एक अलग तरह का अट्रैक्शन रहा है. दर्शक टीवी सीरियल्स की कहानी को खुद से जोड़कर देखते हैं. ऐसे में दर्शक हीरो-हीरोइन को जहां बेचारी और पॉजिटिव नजरों से देखते हैं, वहीं निगेटिव रोल निभाने वाले दर्शक की नजरों में खराब होते हैं. भले ही ये एक सिर्फ एक्टिंग है, लेकिन इसके बावजूद कई सितारों को अपने ऑन-स्क्रीन रोल्स की वजह से असल जिंदगी में भी नफरत का सामना करना पड़ा है. इस स्टोरी में हम आपको उन्हीं सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने रोल की वजह से मिले नफरत पर बात की थी.
2/8

‘अनुपमा’ के वनराज यानी सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) ने हाल ही में खुलासा किया कि, अपने ऑन-स्क्रीन रोल की वजह से उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है. उनका कहना था कि, कोई ऐसा दिल नहीं है, जब सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल न किया गया हो.
Published at : 20 Jul 2022 07:20 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया

























