एक्सप्लोरर
'लोग मुझसे नफरत करते थे, एक महिला ने तो मुझे धक्का तक मारा', निगेटिव रोल करने पर कुबूल है एक्ट्रेस के साथ हुआ ऐसा बर्ताव
Amrapali Gupta on Roles: एक्ट्रेस आम्रपाली गप्ता को शो कुबूल है से फेम मिला. इस शो में उन्होंने निगेटिव किरदार निभाया था. आम्रपाली पर्दे पर ज्यादातर निगेटिव रोल्स प्ले करती ही दिखती हैं.
आम्रपाली गुप्ता ने किए निगेटिव रोल्स
1/6

हाल ही में उन्होंने बताया कि निगेटिव रोल्स की वजह से उन्हें फैंस से कैसे रिस्पॉन्स मिला. टेली चक्कर को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा,'मैं बहुत सारे निगेटिव रोल्स किए हैं. जब मैं कुबूल है कर रही थी तो लोग मुझसे नफरत करते थे.'
2/6

'एक बार तो मुझे एक लेडी ने धक्का भी मार दिया. तो मुझे चोट लग गई और ये खबरों में भी रहा था.'
Published at : 05 Oct 2023 01:04 PM (IST)
Tags :
Amrapali Guptaऔर देखें























