एक्सप्लोरर
'मेरी शर्ट तक फाड़ दी गई थी', जब भीड़ से घिर गए थे टीवी के ‘मिहिर विरानी’ दिल दहला देगा किस्सा
अमर उपाध्याय को टीवी के मिहिर विरानी के किरदार में खूब पॉपुलैरिटी मिली थी. लोग उन्हें इसी नाम से पहचाने लगे थे. हालांकि उन्हें इसके चलते रियल लाइफ में कई मुश्किल हालात झेलने पड़े थे.
अमर उपाध्याय टेलीविजन इंडस्ट्री के फेमस एक्टर हैं. अमर ने अपने करियर में कई हिंदी फिल्मों, धारावाहिकों और टीवी शो में काम किया है. हालांकि उन्हें एकता कपूर के शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से पहचान मिली थी. इस सीरियल में अमर ने मिहिर विरानी का किरदार निभाया था और उनके इस रोल ने उन्हें हर किसी की आंखों का तारा बना दिया था. लेकिन एक्टर ने एक साल बाद शो छोड़ दिया था हालांकि लोगों की डिमांड पर उन्हें वापसी करनी पड़ी. फिर बाद में, उन्होंने फाइनली 2002 में एक जेनरेशन लीप के बाद शो छोड़ दिया था. वहीं हाल ही में अमर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि फैंस की दीवानगी के चलते उन्हें एक बार काफी मुश्किल हालात का सामना करना पड़ा था.
1/7

दरअसल एबीपी लाइव से बात करते हुए, अमर उपाध्याय ने एक हैरान कर देने वाली घटना का खुलासा किया है. अमर ने बताया कि वह साल 2000 में एक बार अपने बच्चे और दोस्तों के साथ ताज महल देखने गए थे. भीड़ में से किसी ने उन्हें 'मिहिर' के रूप में पहचान लिया, और कुछ ही मिनटों में, उन्हें कम से कम 50 लोगों ने घेर लिया था.
2/7

अमर ने बताया "ताजमहल के बाहर एक लंबी लाइन लगी थी, और जब हम जाने के लिए मुड़ रहे थे तो भीड़ में से किसी ने मुझे देखा और मुझे मिहिर के रूप में पहचान लिया. कुछ ही मिनटों में मुझे पुलिस और 50-60 सुरक्षा कर्मियों ने घेर लिया. मौके पप सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए थे, लेकिन गार्ड किसी तरह मुझे ताज महल परिसर के अंदर ले जाने में कामयाब रहे."
Published at : 15 Nov 2024 01:00 PM (IST)
और देखें
























