एक्सप्लोरर
Ali Mercchant ने मुंबई में दी शानदार रिसेप्शन पार्टी, Ayushmann Khurrana से लेकर Archana Gautam तक ने की शिरकत, देखें तस्वीरें
Ali Mercchant Reception: अली मर्चेंट ने मुंबई में रिसेप्शन दिया है. उनके वेडिंग रिसेप्शन में कई दिग्गज सितारों ने शिरकत की और उन्हें शादी की मुबारकबाद दी है.
अली मर्चेंट ने मुंबई में दी शानदार रिसेप्शन पार्टी
1/6

अली मर्चेंट ने हाल ही में अंदलीब जैदी संग शादी की है. यह एक्टर की तीसरी शादी है. शादी के बाद अली ने मुंबई में शानदार रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया जिसमें बॉलीवुड से लेकर टीवी तक के स्टार्स ने शिरकत की.
2/6

अपने रिसेप्शन के लिए अली ने ब्लैक कलर की शेरवानी पहनी जिसमें वे काफी डैशिंग लग रहे थे. वहीं उनकी दुल्हनिया रेड कलर के हैवी वर्क्ड लहंगे में दिखाई दीं. अपने लुक को उन्होंने गोल्डन दुपट्टे और हैवी जूलरी से कंपलीट किया. इस दौरान अली की नई नवेली दुल्हन काफी खूबसूरत लग रही थीं.
Published at : 16 Nov 2023 11:48 AM (IST)
और देखें

























