एक्सप्लोरर
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शादी के पीछे पड़े रहने वाले पोपटलाल असल जिंदगी में हैं 3 बच्चों के पिता, देखें इनकी हैप्पी फैमिली की तस्वीरें
पोपटलाल - फोटो - इंस्टाग्राम
1/6

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में पिछले 12 सालों से पोपटलाल को किसी का इंतजार है तो वो अपने दुल्हनिया का लेकिन ये इंतज़ार खत्म ही नहीं हो रहा है. (Photo Credit - Instagram)
2/6

हर बार लगता तो है कि बात बन जाएगी लेकिन हर बार पोपटलाल का शादी का सपना अधूरा ही रह जाता है और वो रह जाते हैं अकेले. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भले ही शो में पोपटलाल शादी के लिए तरस रहे हों लेकिन असल जिंदगी में वो शादीशुदा हैं. (Photo Credit - Instagram)
3/6

जी हां...पोपटलाल यानि कि श्याम पाठक जिन्होंने घर से भागकर लव मैरिज की थी वो आज खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रहे हैं. कॉलेज के दिनों में अपनी क्लासमेट पर फिदा पोपटलाल के घरवाले इस रिश्ते से खुश नहीं हुए तो उन्होंने भागकर शादी की थी. (Photo Credit - Instagram)
4/6

पोपटलाल की रीयल लाइफ वाइफ का नाम रेशमी है. जिनसे उन्होंने 2003 में शादी की थी. सिर्फ शादीशुदा ही नहीं बल्कि दोनों तीन बच्चों के पिता भी बन चुके हैं. श्याम पाठक के 2 बेटे और एक प्यारी सी बेटी भी है. जिनकी तस्वीरें वो अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. (Photo Credit - Instagram)
5/6

शुरु से ही एक्टिंग का शौक रखने वाले श्याम पाठक एनएसडी से पढ़े हैं. और तारक मेहता के शो से वो 2008 में जुड़े और पिछले 12 सालों से शो का हिस्सा हैं. और शो में कमाई के जरिए उन्होंने अच्छी खासी प्रोपर्टी बना ली है. (Photo Credit - Instagram)
6/6

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में पोपटलाल यानि कि श्याम पाठक को एक एपिसोड के 60 हज़ार रुपए मिलते हैं. और मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनके पास करीब 15 करोड़ की प्रोपर्टी है. (Photo Credit - Instagram)
Published at : 12 Apr 2021 07:30 PM (IST)
और देखें























