एक्सप्लोरर
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की Disha Vakani हैं इतने करोड़ की नेटवर्थ की मालकिन, सुनकर आप भी कहेंगे ‘हे मा माता जी’!
दिशा वकानी
1/6

कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में एक्ट्रेस दिशा वकानी (Disha Vakani), जेठालाल (Jethalal) की धर्मपत्नी ‘दयाबेन’ (Daya Ben) का किरदार निभाया करती थीं. इस किरदार ने एक्ट्रेस को घर- घर में पॉपुलर कर दिया था. हालांकि, पिछले एक लंबे समय से एक्ट्रेस इस शो का हिस्सा नहीं हैं. बावजूद इसके, मेकर्स को उनका रिप्लेसमेंट आज तक नहीं मिल पाया है.
2/6

आज हम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दया बेन बनीं दिशा वकानी की नेटवर्थ के बारे में बताएंगे. हालांकि, पहले यह जान लेते हैं कि एक्ट्रेस ने यह शो कब और क्यों छोड़ा था?
3/6

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें दिशा वकानी साल 2017 तक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का हिस्सा रहीं थीं. एक्ट्रेस ने इस शो से मैटरनिटी लीव ली थी. दिशा के घर नवंबर 2017 में बेटी का जन्म हुआ जिसका नाम स्तुति (Stuti) है. हालांकि, इसके बाद दिशा ने दोबारा यह शो ज्वाइन नहीं किया.
4/6

अब बात कर लेते हैं नेटवर्थ की तो खबरों की मानें तो दिशा वकानी की कुल नेटवर्थ 37 करोड़ रुपये के आस-पास है. बताते हैं कि 2017 में जब एक्ट्रेस ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सीरियल में काम किया करती थीं तब उन्हें 1-1.5 लाख रुपये प्रति एपिसोड मिलते थे.
5/6

वहीं, दिशा की यह नेटवर्थ उनके द्वारा की गईं फिल्मों, विज्ञापन और अन्य ब्रांड एंडोर्समेंट को मिलाकर हैं.
6/6

आपको बता दें कि दिशा, ‘देवदास’ (Devdas), ‘मंगल पांडे : द राइसिंग’ (Mangal Pandey: The Rising), ‘जोधा अकबर’ (Jodha Akbar), ‘लव स्टोरी 2050’ (Love Story 2050) आदि में नजर आ चुकी हैं.
Published at : 20 Dec 2021 01:16 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























