एक्सप्लोरर
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: मिलिए Dayaben के असली Jethalal और बाकी स्टारकास्ट के रियल लाइफ पार्टनर्स से
दिशा वकानी,मयूर पाड़िया, दिलीप जोशी, जयमाला जोशी
1/5

टेलीविजन के पॉपुलर सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में कई कलाकार नजर आते हैं जो सालों से अपनी एक्टिंग के बल पर दर्शकों का दिल जीतते आए हैं. इन कलाकारों की बेहतरीन अदायगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इन्हें इनके किरदारों के नाम से रियल लाइफ में पहचाना जाता है. वैसे आज हम आपको इन कलाकारों के रियल लाइफ पार्टनर्स से मिलवाने जा रहे हैं.
2/5

दिशा वकानी (Disha Vakani): दिशा ने शो में दयाबेन के किरदार को जबरदस्त पहचान दी है. 2015 में दिशा तब सुर्खियों में आई थीं जब उन्होंने गुजरात के चार्टर्ड अकाउंटेंट मयूर पाड़िया से शादी की थी. इसके बाद दिशा 2017 में एक बेटी की मां बनीं और उसके बाद उन्होंने शो छोड़ दिया.
3/5

दिलीप जोशी (Dilip Joshi): तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सबसे पॉपुलर किरदार जेठालाल को निभाने वाले दिलीप जोशी की पत्नी का नाम जयमाला जोशी है. दोनों ने 20 साल पहले शादी की थी. अब ये एक बेटा और एक बेटी के पेरेंट्स हैं. बेटी की हाल ही में शादी हुई है.
4/5

अमित भट्ट (Amit Bhatt): शो में जेठालाल के पिता चंपकलाल गाड़ा की भूमिका निभाने वाले अमित भट्ट की रियल लाइफ पार्टनर का नाम कृति भट्ट है. कृति काफी ग्लैमरस नज़र आती हैं लेकिन वह ज्यादा लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं करती हैं. उन्हें अमित की कुछ सोशल मीडिया पोस्ट्स में कृति दिखाई दे चुकी हैं.
5/5

मंदार चांदवाडकर (Mandar Chandwadkar): मंदार को शो में आत्माराम तुकाराम भिड़े के रोल में देखा जाता है और इस किरदार में उन्हें जबरदस्त पॉपुलैरिटी हासिल हुई है. मंदार की पत्नी का नाम स्नेहल है और दोनों का एक बेटा है जिसका नाम पार्थ है.
Published at : 11 Dec 2021 09:53 AM (IST)
और देखें























