एक्सप्लोरर
Sushmita Sen Rohman Shawl Love Story: सुष्मिता के फैन थे रोहमन, गलती से ओपन हो गया था सोशल मीडिया पर मैसेज, फिर ऐसे हुआ प्यार
सुष्मिता सेन और रोहनम शॉल (फोटो - सोशल मीडिया)
1/8

सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल के रास्ते अब अलग हो गए हैं. दोनों तीन साल तक एक प्यार भरे रिश्ते में रहे लेकिन अब दोनों ने अपनी राहें अलग करने का फैसला ले लिया है. फैंस के लिए जितनी शॉकिंग इनके अलग होने की खबर रही उतनी ही अनूठी इनके प्यार की शुरुआत भी थी. (फोटो – सोशल मीडिया)
2/8

इनकी लव स्टोरी की दिलचस्प बात ये थी सुष्मिता का दिल किसी बड़े स्टार या सेलेब्रिटी पर नहीं बल्कि एक फैन पर आया था जो सुष्मिता को सोशल मीडिया पर फॉलो करता था, उन्हें बेहद पसंद करता था. (फोटो – सोशल मीडिया)
3/8

इनके रिश्ते की शुरुआत भी सोशल मीडिया से हुई. दरअसल, रोहमन सुष्मिता को एक फैन के तौर पर मैसेज भेजा करते थे लेकिन सुष्मिता फैंस के पर्सनल मैसेज ना तो ओपन करती थीं और ना ही उनके जवाब देती थीं. (फोटो – सोशल मीडिया)
4/8

एक बार हुआ यूं कि सुष्मिता से गलती से रोहमन का मैसेज ओपन हो गया और गलती से उन्होंने रिप्लाई भी कर दिया. जब सुष्मिता को ये पता चला तो उन्हें अपनी गलती पता चली लेकिन तब तक रोहमन ने उसका जवाब भी दे दिया था. (फोटो – सोशल मीडिया)
5/8

रोहमन ने अपने मैसेज में लिखा था – सुष्मिता के मैसेज से उनका दिन बन गया. और इसलिए वो खुशी से एक कमरे से दूसरे कमरे में उछल रहे हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
6/8

सुष्मिता को रोहमन का ये मैसेज भा गया और सोशल मीडिया पर ही बातचीत का दौर शुरु हो गया. दोनों को एक दूसरे से बात करना अच्छा लगने लगा. मौका देखकर एक दिन रोहमन ने सुष्मिता को अपना फुटबॉल मैच देखने के लिए इनवाइट किया और सुष्मिता पहुंच भी गई. (फोटो – सोशल मीडिया)
7/8

बस यही से दोनों ने एक दूसरे के दिल पर अपना नाम लिख दिया और इनके प्यार की शुरुआत हो गई. दोनों की उम्र में 15 साल का फर्क था सुष्मिता रोहमन से बड़ी थी लेकिन दोनों ने उम्र के इस फासले को नजरअंदाज कर एक दूसरे के दिल में जगह बनाई. (फोटो – सोशल मीडिया)
8/8

लेकिन अब इनका रिश्ता खत्म हो चुका है लेकिन प्यार नहीं. सुष्मिता ने अपनी पोस्ट में बड़ी ही खूबसूरत बात लिखी है – ‘शुरुआत दोस्ती से हुई और दोस्ती कायम रहेगी. रिश्ता खत्म हुई लेकिन प्यार नहीं.’ (फोटो – सोशल मीडिया)
Published at : 23 Dec 2021 08:31 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट























