एक्सप्लोरर
कौन हैं भाग्यश्री बोरसे? जिन्हें एड से मिला फेम, अब साउथ में काट रही हैं बवाल
Bhagyashri Borse: क्या आप जानते हैं भाग्यश्री बोरसे कौन हैं, जिन्हें एक एड ने रातों-रात फेमस कर दिया? वहीं आज साउथ इंडस्ट्री में अपने काम से खूब बवाल मचा रही हैं. आइए जानते भाग्यश्री के बारे में.
भाग्यश्री बोरसे इन दिनों सोशल मीडिया से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक हर जगह चर्चा में हैं. एक वायरल एड से मिली पहचान ने उनके करियर को नई दिशा दी और अब वह बड़े प्रोजेक्ट्स में अपनी मौजूदगी दर्ज करा रही हैं. अपनी एक्टिंग और स्क्रीन प्रेज़ेंस से भाग्यश्री तेजी से नई स्टार के रूप में उभर रही हैं.
1/7

भाग्यश्री बोरसे ने 18 साल की उम्र में मॉडलिंग से अपने करियर की शुरूआत थी.
2/7

इसके बाद एक्ट्रेस कैडबरी चॉकलेट के एड में नजर आईं, जिसके बाद से उन्हें काफी पहचान मिली.
3/7

बता दें, एक्ट्रेस ने 2023 में फिल्म यारियां 2 से बॉलीवुड में डेब्यू किया और चंदू चैंपियन में एक विशेष भूमिका निभाई, हालांकि इन भूमिकाओं में उन्हें ज्यादा लाइमलाइट नहीं मिली.
4/7

बॉलीवुड के बाद भाग्यश्री ने मिस्टर बच्चन (2024) से तेलुगु सिनेमा में कदम रखा, जहां उनके काम को खूब सराहा गया और अपनी अलग पहचान बनाई. इस फिल्म के लिए उन्हें 'बेस्ट डेब्यू फीमेल' का अवॉर्ड मिला.
5/7

एक्ट्रेस विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म किंगडम (2025) में भी नजर आईं हैं, जिससे उनके करियर को एक और बढ़ावा मिला.
6/7

दुलकर सलमान के साथ एक्ट्रेस हालिया रिलीज तमिल फिल्म कांथा (2025) में भी दिखाई दी हैं. जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है.
7/7

वहींभाग्यश्री साउथ सिनेमा में एक्टिव हैं, और अपनी दमदार एक्टिंग से बवाल काट रही हैं.
Published at : 18 Nov 2025 08:16 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























