एक्सप्लोरर
साई पल्लवी की 10 सबसे खूबसूरत तस्वीरें, सादगी में भी बेहद खूबसूरत लगती है ये हसीना
Ethereal Beauty: साउथ इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस साई पल्लवी अपनी नैचुरल ब्यूटी और सिम्पलिसिटी से मशहूर हैं. वह अपने ग्लैमर या हैवी आउटफिट्स के बजाय अपनी सादगी से लोगों का दिल जीत लेती हैं.
फैंस साई पल्लवी को बिना मेकअप या बहुत ही सिंपल लुक में पसंद करते हैं, और यही बात उन्हें बाकी एक्ट्रेस से अलग बनाती है. हाल ही में साई पल्लवी की 10 बेहद खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. इन तस्वीरों में उनकी मासूमियत, नैचुरल चार्म और ग्रेस साफ नजर आता है. चाहे वह ट्रेडिशनल लुक में हों या कैजुअल आउटफिट में, उनकी मुस्कान हर तस्वीर को खास बना देती है.
1/10

साई ने इस लुक में सफेद और गोल्डन बॉर्डर वाली केरल की ट्रेडिशनल कसावु साड़ी पहनी है. बालों में गजरा लगाया हुआ है, जो उनके लुक को और भी खूबसूरत बना रहा है. हाथों में गोल्डन चूड़ियां, छोटी सी बिंदी और चेहरे पर नैचुरल मुस्कान इस पूरे लुक को बेहद प्यारा बना रहे हैं.
2/10

इस लुक में साई ने हल्के गुलाबी और गोल्डन रंग की खूबसूरत सिल्क साड़ी पहनी है, जिस पर बारीक डिजाइन बनी हुई है. साड़ी का पल्लू गहरे गुलाबी शेड का है. उन्होंने बालों को हल्के वेव्स में रखा है और लंबे झुमके उनके ट्रेडिशनल अंदाज़ को पूरा कर रहे हैं. साई का यह लुक क्लासिक इंडियन ब्यूटी को दिखा रहा है.
Published at : 05 Sep 2025 03:57 PM (IST)
और देखें
























